23 MAY 2020 AT 21:31

याद तुम्हारी लेकर आया
मैने महसूस किया तुमको
नजर न आया तुम्हारा साया

हर आहट पर चौक जाते हम
अहसास होता है कोई आया
मुड़ कर जब भी देखा हमने
अपनी परछाईं को ही पाया

किस हाल में जी रहे हम
हमको खुद न समझ आया
थोड़ा सा खुश होते हैं जब भी
गम है तेजी से दौड़ा चला आया



-