उस करिश्मे का इंतजार है मुझको
जब हर किसी को सुख नसीब हो पाएगा
हर शख्स मुस्कराते हुए जी सकेगा जग में
इंसान के दिल में बस प्यार रह जाएगा
नफरत का नामोनिशान न होगा कहीं
दुनिया में मानवता का संचार हो जाएगा
सबके सपनों को लगेंगे हौसलों के पंख
हर इंसान अपनी मंजिल पर पहुँच जाएगा
अमीर गरीब के बीच का अंतर मिटेगा
दुनिया में रामराज्य स्थापित हो जाएगा
दौलत से न आकलन होगा किसी का
बस सद्व्यवहार से ही इंसान जाना जाएगा-
4 SEP 2020 AT 17:01