उम्र का असर कभी अपने दिल पर न पड़ने देना
जवानी के हसीं दौर को बुलंदी से न उतरने देना
इश्क और मौजमस्ती किसी उम्र की मोहताज नहीं
जब भी मिले मौका दिल को हसीं ख्वाब से गुजरने देना
जिंदगी जीने के लिए है, हर लम्हा जी भर के जिया जाए
बच्चों की तरह दिल को उछलने और मचलने देना
न लादो खुद पर बढ़ती उम्र का बंधन कभी
दिल जो कहे हवाओं की तरह उसे बिंदास विचरने देना
अधूरी हसरतें दिल में कहीं दबकर न मिटने पाएं
उम्र कितनी भी हो जाए उम्मीद के दिये न बुझने देना-
6 FEB 2021 AT 12:55