5 JUN 2020 AT 11:45

उम्मीद का दामन पकड़े बस चलते ही रहना होगा
राह में लगे ठोकर भी अगर हंसकर के सहना होगा
माना कि अंधेरा है घना बहुत, गिर जाने का भी भय है
किन्तु उजाले की है तलाश , हिम्मत तो करना होगा

-