उदास करती है चांदनी जब साथ में तुम नहीं होते
जागते रहते हैं सारी रात पल भर भी हम नहीं सोते
करते हैं बात दूर सितारों से इशारों ही इशारों में
वो समझते तो हैं सारी बात मगर कुछ भी नहीं कहते
कभी आओ न ख्वाबों में चंद लम्हे खुशी से जी ले हम
दूर कितने भी हो हमसे पर ख्यालों में सदा तुम्ही रहते
-
28 OCT 2020 AT 16:56