तुमने देखा तो दिल को करार आया
मुद्दत के बाद हमने नजरों से प्यार पाया
ख्वाहिश थी जाने कब से नजर मिलाने की
झुकी पलकें उठी तो दिल को न ऐतबार आया
उठती न थी जो नजरें सामने से गुजर जाने पर
उन नजरों को आज हमने करते इंतजार पाया
कैसे करें शुक्रिया हम आज इस इनायत का
खो गए हम उनमें ऐसे कुछ भी समझ न आया-
4 DEC 2020 AT 10:58