तुम्हें असली चेहरे नजर आएंगे
जिन्हें तुम समझ रहे हो अपना
वो नजरें चुराते दिख जाएंगे
मिट जाएगा तुम्हारा सारा वहम
देखकर लोगों को इस अंदाज में
जिनके लिए तुमने बिछाई कलियां
जब वो कांटे बिछाते दिख जाएंगे
मुश्किल है इन चेहरों को पहचानना
ये कई मुखौटे लगाए रहते हैं
जब कभी होगी तुमको इनकी जरुरत
ये तुम्हे अंगूठा दिखाकर चले जाएंगे
इंसान अपने स्वार्थ की खातिर
लांघ जाते हैं सारी सीमाएं
जिन्हें समझते हैं हम अपना आदर्श
वो भी हमें चोला उतारे नजर आएंगे-
21 NOV 2020 AT 14:18