18 MAR 2020 AT 17:39

तुम्हे मालूम है तुम बिन हम रह न पाते हैं
कैसे बतलाए हम तुमको दिन कैसे बिताते है
तुम्हारी याद हमें दिन रात इस कदर सताती है
रात भर ख्वाब में तुमको हम अपने साथ पाते हैं
तुम्हे अहसास नहीं तुम बिन ये दिल बेचैन रहता है
समझाओ तुम जरा इसको हम समझा न पाते हैं
एक नजर देखने तुमको ये आंखे तड़पा करती हैं
चले आओ बस एक बार हम इंतजार करते हैं

-