7 JUL 2021 AT 20:57

तुम्हारे जाने के बाद जिंदगी बेजान हो गई है
अब तो अपनी परछाईं भी अनजान हो गई है
दिल नहीं लगता अब दुनिया के इस मेले में
लगता है कि सारी दुनिया सुनसान हो गई है
कैसे समझाएं खुद को ,कुछ समझ नहीं पाते
हमारे लिए तो हर राह दुर्गम और वीरान हो गई है

-