तुम नहीं होते तो हम कुछ नहीं करते हैं
दिल नही लगता तो दीवारों से बातें करते हैं
दीवारें भी जानने लगी हमारी उदासी का कारण
हम तुम्हारे बारे में जब चर्चा उनसे किया करते हैं
दीवारों से बात करके वक्त गुजर ही जाता है
हर वक्त तुम्हारी यादों के साए में खोए रहते हैं
तन्हाई इन दीवारों के साथ कट जाती है
हम इन दीवारों से वार्ता में मशगूल रहते हैं-
21 AUG 2020 AT 17:39