14 JUL 2020 AT 11:51

तुम जो चाहो तो जिंदगी में फिर से प्यार आ जाए
पतझड़ सी सूनी जिंदगी में फिर बहार आ जाए
तेज गरमी और लू से बचकर हम निकल जाएं
दोपहर की कड़ी धूप में मोहक सी छांव आ जाए
बहने लगे शीतल हवा बदन को लहराते हुए
दिल की धड़कनों में खुशी का करार आ जाए
डूब जाएं हम एक बार फिर रंगीन ख्वाबों में
जीवन में नई खुशियों की सौगात आ जाए

-