14 JUL 2020 AT 21:40

तुम आओ तो सही हम तुम्हें सीने से लगा लेंगे
हालात चाहे जैसे भी आए तुम्हे जाने नहीं देंगे
याद में तड़पे हैं तुम्हारी आंखों में सपने लिए
तुम्हे अब आंखों के सामने से दूर न होने देंगे
वक्त बहुत गुजार लिया तुमसे दूर रहकर हमने
अब किसी भी सूरत में तुम्हारा साथ न छोड़ेंगे
बहुत समझौते किए हमने अब तक जिंदगी में
अब कोई कुछ भी कहे हम वादा न तोड़ेंगे

-