पल दो पल का साथ भी मिले तो सुकून मिल जाए
अंधेरे में जैसे जुगनू चमके और नई उम्मीद नजर आए
दिल को यादों के सहारे जीने की आस मिले फिर से
जीवन की ढलती शाम में उजाले कि किरण बिखर जाए
मुड़ मुड़ कर देखे उन्हें और उनकी आंखों में प्यार हो
जिंदगी की एक हसीन शाम उम्र भर की प्यास बन जाए-
1 DEC 2020 AT 20:39