नजरों से बात करते हैं
छोड़ो अतीत के किस्से
नई शुरुआत करते हैं
झांको मेरी आंखों में
कोई सपना नजर आए
कसक न रह जाए दिल में
खुले दिल से बात करते हैं
भूल जाओ कल को
किन अंधेरो से गुजरे थे
रोशनी अभी मद्धिम है
उजाले का रुख करते हैं
मंजिल का पता नहीं
सफर अभी अधूरा है
रुके रहने से क्या हासिल
चलो नया प्रयास करते हैं-
17 JUL 2020 AT 16:58