नजरें खोजती हैं काश तुम एक बार दिख जाओ
इंतजार में बीते जाने कितने बरस अब लौट आओ
लगता नहीं दिल कहीं अब तुम बिन इस जहाँ में
बेसब्री से मचलता है मन कहीं तो नजर आ जाओ
रातों को खोजा करते हैं हम तुमको दूर सितारों में
दिल धड़कता है शायद मुस्कराते हुए दिख जाओ
-
10 MAY 2021 AT 20:55