नई राह पर चल सकते हैं
भूल जाते हैं अतीत को अब
जीवन में नए रंग भर सकते हैं
छेड़ेगे न बीती बातों को कभी
नई कोशिश तो कर ही सकते हैं
उम्मीद का आसमां है बहुत बड़ा
जब तक चाहे उड़ सकते हैं
पीछे मुड़कर देखना ठीक नहीं
कुछ दूर तक साथ चल सकते हैं
शिकवा करने का वक्त रहा नही
अब तो समझौता ही कर सकते हैं
मजबूरियाँ तो हैं दोनों ही तरफ
भूलकर नए आयाम रच सकते है
-
23 NOV 2020 AT 14:48