मरने के पहले कुछ तो करना है
आगे बढ़ कर कुछ हासिल करना है
लोग याद करें हमारे जाने के बाद
जीवन में ऐसा कुछ कर गुजरना है
जिंदगी मिली जिया और चल दिए
ऐसा काम कदापि नहीं करना है
न पहुंचे शिखर तक भले नसीब से
मगर करीब जाने की कोशिश करना है
बार बार गिरकर भी रूकना नहीं
बिना मुड़े आगे को बढ़ते रहना है-
19 DEC 2020 AT 16:07