14 MAR 2020 AT 15:33

मेरी जगह अपने आप को रख कर देखो
मेरे अहसास को महसूस करके तो सोचो
मैंने किस हालात में यहाँ तक सफर किया
आज मैं जिस मुकाम पर हूँ पहुँच कर देखो
बड़ा आसान होता है दूसरे को उपदेश देना
जरा इन उपदेशों पर खुद अमल करके देखो
मेरे पांव में कितने घाव है आज तक देख न पाए
अहसास अगर करना है तो ऊंचाई पर चढ़कर देखो
समझ पाओगे मैंने यूँ ही इस मुकाम को नहीं पाया
जरा इस राह पर कुछ दूर तक चलकर तो देखो

-