मैं और तुम जैसे चोली दामन का साथ
चलो चलें एक दूसरे का पकड़े हम हाथ
महसूस कर सकूँ मैं हर पल तुम्हारी सांस
मुझसे होना न कभी दूर रहना सदा मेरे पास
तुम न होगे साथ तो जिंदगी आएगी न रास
जी न सकेंगे हम टूट जाएगी जीने की आस-
11 SEP 2020 AT 21:49
मैं और तुम जैसे चोली दामन का साथ
चलो चलें एक दूसरे का पकड़े हम हाथ
महसूस कर सकूँ मैं हर पल तुम्हारी सांस
मुझसे होना न कभी दूर रहना सदा मेरे पास
तुम न होगे साथ तो जिंदगी आएगी न रास
जी न सकेंगे हम टूट जाएगी जीने की आस-