मां का आशीर्वाद उम्र भर जिसके साथ होता है
वह इंसान इस जहाँ में बड़ा खुशनसीब होता है
माँ जैसा निस्वार्थ प्रेम कोई और नहीं दे पाता
जिसे माँ की ममता मिले वो इंसान धन्य हो जाता
माँ इस संसार मे मिला सबसे बड़ा उपहार है
माँ के आंचल में हमेशा रहता प्यार बेशुमार है
मां की छत्रछाया में इंसान कभी गमगीन नहीं होता
माँ जैसा चाहने वाला दूजा कोई मीत नहीं होता
-
9 MAY 2021 AT 11:23