6 AUG 2020 AT 11:16

कोशिश सदा जारी रखना
मौका न मिलेगा दोबारा
हाथ से इसे जाने न देना
ऐसे अवसर नहीं मिलते
जीवन सफर में बार बार
लगा दो पूरी ताकत ऐसे
तकदीर भी मान जाए हार
हारे भले हो हजार बार
ठान लो जीतना है इस बार
जीतना इस बार है जरूरी
मौका है ये आखिरी बार

-