18 MAR 2020 AT 21:22

कोरोना कोरोना तुम हमको डराओ न
हम हैं सीधे सादे जाल में फंसाओ न
तुम्हारे आगमन से हम बहुत डरे हुए हैं
तुम क्या मारोगे हम पहले से मरे हुए हैं
जिंदगी में पहले से ही बहुत वायरस हैं
जो रात दिन चूस रहे हमारा रस है
तुम जहाँ हो वहीं रहो हमारे पास न आओ
आ ही गए हो तो नेताओं से लिपट जाओ
तुमसे ही नहीं हम इनसे भी है तो हारे
हम तो पैदा होते ही हो जाते हैं बेचारे
न जाने कबसे चूस रहे हैं हमारा खून
अब तुम भी आ गए गड़ाने हमे नाखून
लोग एक दूसरे से बड़ी दूर हुए जा रहे
अलग अलग जीने को मजबूर हुए जा रहे
हर कहीं अफरातफरी का बना माहौल है
करौना जी आपके कारण स्थिति डांवाडोल है
लोग घरों में दहशत में बंद हैं नजर न आ रहे
जरा सी सर्दी खांसी से घबराकर डरे जा रहे
करौना जी कुछ तो करो हम पर थोड़ा रहम करो
जहाँ से आए हो लौट जाओ हम पर तरस खाओ

-