1 DEC 2020 AT 17:18

कई बार सोचा तुमसे दिल के हर राज कह दें हम
तमन्ना है कुछ कदम तुम्हारे साथ साथ चल दे हम
मुस्कराते हो जब भी तुम, दिल हमारा खिल जाता है
मुस्कराते तुम्हे देखने को दिन रात तड़पा करते हम
जी करता है तुम्हारे अंजुमन में बस ठिकाना मिल जाए
जिंदगी के बचे लम्हे बस वही व्यतीत कर दे हम
सांसो का कारवां बस यूँ ही चलता जा रहा
आरज़ू है तुमको भी इसमें शामिल कर ले हम
एक दूजे से दूर आखिर कब तक रहें हम
आज चलो साथ रहने का फैसला कर लें हम

-