20 MAY 2021 AT 20:42

जलता रहे उम्मीद का दिया जब तक तन में सांस रहे
कोई कितना भी दूर हो पर उसके आने की आस रहे
इतना काफी है जीने के लिए इस जहाँ में साथियों
मन में हर जंग जीतने का जज्बा बस हमारे साथ रहे
हारता वही है जो जीतने की कोशिश ही नहीं करता
अंजाम जो भी हो ,कुछ कर गुजरने का जुनून साथ रहे

-