जिंदगी के खेल में भाग लेना जरुरी होता है
हार जीत का फैसला तो नसीब से होता है
पूरी लगन और मन से जो खेलता है खेल
जिंदगी के खेल में वो कभी होता नहीं फेल
जब तक चल रही सांस मन में बनी रहे आस
हार मिले या जीत लेकिन होना नहीं है निराश
हार न मानो कभी चाहे कितने भी हो मजबूर
कोशिश सदा करते रहो जीत मिलेगी जरूर
जीवन के खेल में आसानी से मिलती नहीं जीत
मगर जोश और उमंग से निभाना पड़ती है रीत
लगा रखा हैं सबको यहाँ जिसने खेलने में खेल
वो जाने कहाँ रहता है उससे होता न कभी मेल-
18 JUL 2021 AT 12:19