जिंदगी और मौत के बीच सदियों से जंग जारी है
कभी मौत जिंदगी पर भारी तो कभी मौत हारी है
दोनों के बीच रस्साकशी का दौर सदा चलता रहता
हौसला है साथ जब तक जिंदगी ने जीती बाजी है
जंग वही जीता है सदा जो हारता नहीं हिम्मत कभी
इंसान अगर ठान ले तो भाग जाती हर बीमारी है
-
28 APR 2021 AT 22:27