9 MAR 2021 AT 16:29

जब तक उमंग है तभी तक जंग है
वरना ये जिंदगी बिल्कुल बेरंग है
सांस जब तक चल रही आगे बढ़ते रहो
फिक्र न करो कभी भले गम संग है
दरिया की तरह होता जीवन का प्रवाह
पथ चाहे जैसा हो बनाए रखना उमंग है
संघर्ष ही जीवन का एकमात्र है उपाय
हवाओं से लड़कर जैसे उड़ती पतंग है
हम हो या तुम सबको चलना है अकेले
मंजिल तक जाने की गलियां बड़ी तंग है
माना जीवन की राह में अंधेरे है हर तरफ
मिल जाते हैं उजाले अगर दिल में तरंग है

-