8 JUN 2021 AT 14:46

जब जी चाहे गुनगुना लिया जाए
बीत गए हैं जो सुनहरे लम्हें
उन लम्हों को फिर जी लिया जाए
गम की परछाईं में भी अक्सर
किसी के होने का अहसास होता है
यादों को समेट कर दामन में
वह अहसास महसूस किया जाए

-