जागो, देखो उजाला हो गया है
अंधेरा डरकर उड़नछू हो गया है
सूरज की किरणें देखो आ गईं
चिड़िया दाना लेकर भाग गई
पंछियों के झुंड उड़ने लगे गगन में
भौरें गुंजन करने लगे चमन में
तितलियाँ इधर उधर जा रही
पेड़ों की टहनियाँ बल खा रही
इंतजार कर रही खुशी तुम्हारा
जागो देखो किसी ने है पुकारा
ये लम्हे ताजगी के गुजर न जाएं
उठो चलो हम सैर करके आएं-
18 AUG 2020 AT 17:38