8 SEP 2020 AT 21:55

हम ही चले जाते हैं तुम्हारी जिंदगी से दूर
अब मिलेगा तुम्हे अवसर जीने का भरपूर
बहुत जी लिए तुम्हारी परछाईं की तरह
जा रहे हैं अब तुम्हारी नजरों से बहुत दूर

ख्याल भी तुम्हारा हम मन में नहीं लाएंगे
पुकारोगे हमे तो भी हम कभी नहीं आएंगे
गुजार देंगे जिंदगी हम अब किसी वीराने में
टूट कर बिखर जाएं मगर इधर नहीं आएंगे

-