हाथों में तेरा हाथ रहे तो हम हर दौर से गुजर जाएंगे
पैरों में चुभें कितने भी कांटे तो भी हम मुस्कराएंगे
महसूस नहीं होगा हमें किसी भी तरह कोई भी गम
गिर भी गए लड़खड़ाकर अगर तो फिर संभल जाएंगे
जी लेंगे जिंदगी हम हर लम्हे को यूँ ही मुस्कराते हुए
तुम्हारा साथ रहे तो हम चट्टानों से भी टकरा जाएंगे
-
3 SEP 2020 AT 15:08