17 MAY 2021 AT 16:55

गुजर गया आखिर ये तूफां भी कहर बरपाने के बाद
इंसान के जुनून से बस्तियाँ फिर हो जाएंगी आबाद
हिम्मत न हार ऐ इंसान ये कुदरत का इम्तिहान है
आंसू बहाने से तो न मिलेगा जो घर हो गए बर्बाद
भूलकर इस हादसे को एक बुरे ख्वाब की तरह
बुलंद हौसले के साथ कर दे नए जीवन का आगाज

-