एक न एक दिन हम तुम्हारे दिल को भाएंगे
तुम्हारी जुल्फ के साए में दिन अपने बिताएंगे
देख लो करके कोशिश तुम रोक न हमको पाओगे
तुम्हारे दिल के आंगन में हम खुद को बसाएंगे
झांको मेरी आंखों में तो खुद को तुम पाओगे
हमसफ़र हम बना तुमको मंजिल को पाएंगे-
8 SEP 2020 AT 17:41