16 OCT 2020 AT 17:10

दुनिया की इस भीड़ में हर कोई परेशान है
हर चेहरे पर नजर आते चिंता के निशान हैं
लगा है हर कोई जिंदगी की जद्दोजहद में
सुकुन की तलाश में भटक रहा इंसान है
छोटा सा ये जीवन मगर भरमार हैं ख्वाहिशें
अरमान पूरे करने को देना पड़ता इम्तिहान है
चैन से चंद लम्हे गुजर जाए नसीब नहीं होता
मुसीबतों के जाल में फंसा हुआ इंसान है

-