13 AUG 2020 AT 11:17

दिल में अरमां जगाए रखिए
आसमां में कितना भी उड़ो ऊंचा
निगाहें जमीं पर जमाए रखिए
शिखर को छूना नामुमकिन नहीं
छूने की चाहत बस बनाए रखिए
याद रखिए लौट कर आना यहीं पर
कदमों के निशां जमीं पर बनाए रखिए

-