6 AUG 2020 AT 21:29

दिल धड़क जाता है
तुझसे मिलने को रोम रोम
हो जाता है ऐसे पुलकित
मन करता है बन जाऊं
करीब आकर तेरी परछाईं
तब तक करुं तेरा दीदार
जब तक न झुके तेरी निगाहें
मगर पास आते ही तेरे
दिल हो जाता है बेकाबू
जो चाहता हूँ तुझसे कहना
वो जुबां पर नहीं आता है

-