23 MAY 2020 AT 10:06

छुप नहीं सकते तुम जितना जी चाहे कर लो जतन
निगाहें खोज लेंगी तुम्हे इनसे छुपा न पाओगे तन

कोशिश करके देख लो कभी दूर होकर हमसे तुम
मन की नजर से देखकर छान डालेंगे सारा चमन

खुशबू तुम्हारे बदन की बता देगी हमें तुम्हारा पता
बसाया है जिसको यादों में उसे छुपा न सकता गगन

-