बीमारी से क्यों डरते हो, प्रण करो इससे लड़ना है
मन में ठान लो इतना हर हाल में इससे भिड़ना है
उम्मीद मन में जगा लो बस जीत अपनी ही होगी
जिंदगी की हर चुनौती को हिम्मत से निपटना है
मन में जीत का संकल्प बारम्बार दुहराते जाओ
मजबूर होकर बीमारी को दूर हमसे भगना है-
18 APR 2021 AT 11:34