अपना क्या है इस जग में जो हम लेकर जाएंगे
खाली हाथ आए थे और खाली हाथ ही जाएंगे
क्या करेंगे पाकर दौलत जब साथ न कुछ जाना है
अपनी मर्जी से जिएंगे जग में और रुखसत हो जाएंगे
मौत से हम क्यों डरें भला वह तो आखिरी मंजिल है
जीवन हमें जो मिला है रब से खुशी से जीकर जाएंगे-
7 AUG 2020 AT 21:19