ऐसा करते हैं कहीं और चलते हैं
कुछ नए ख्वाब दिल में मचलते हैं
नई जगह एक दूजे के करीब लाएगी
हम नए माहौल में खुद को परखते हैं
उब गया मन इसी मुकाम पर रहते हुए
चलो एक नया मुकाम हम खोजते हैं
जिंदगी सफर है चलते रहना जरुरी है
चलो चलते चलते कुछ नया सोचते हैं
गम और खुशी के बीच जीवन चलता है
चलो हम दोनों के बीच की डगर खोजते हैं-
20 JAN 2020 AT 17:11