5 DEC 2020 AT 11:46

ऐ हुश्न की मलिका क्यों कहर बरपा रही हो
इस खूबसूरत लिबास में अप्सरा नजर आ रही हो
देखकर तुम्हे लोग बेहाल होकर बहक जाएंगे
पलकों को यूँ झुकाए आखिर कहाँ जा रही हो
जो भी देखेगा तुम्हे फिर कभी न भूल पाएगा
क्यों सोए हुए दिलों में अरमान जगा रही हो

-