3 AUG 2020 AT 12:54

ऐ दोस्त तुम न होते तो जीवन ये नीरस होता
जिंदगी बेजान होती इसमें जरा भी न रस होता
तुम साथ चले हमारे तो आसान हो गई राहें
वरना ये सफर जीवन का कितना कष्टमय होता
किससे कहते हम दिल के राज जो तुम न होते
घुटन के साए में व्यतीत हो रहा ये जीवन होता
साथ तुम्हारे हमने गम और खुशी दोनों बांटी है
तुम न होते तो गम की राहों से गुजर रहा मन होता

-