अगर मुम्किन हुआ तो हम दिल से दिल को मिला देंगे
तुम्हारे दिल के आंगन में प्रेम का दीप जला देंगे
खुशी से झूम जाओगे तुम, जब रोशनी प्यार की होगी
यकीन मानो प्यार से हम दिल की बगिया सजा देंगे
तुम्हे महसूस तब होगा जब खुशियाँ पास आएंगी
देख लेना एक दिन हम तुम्हें अपना बना लेंगे-
27 OCT 2020 AT 10:12