17 FEB 2021 AT 9:04

आशाओं भरा सवेरा नया संदेशा लेकर आया है
कायनात का जर्रा जर्रा हौले से मुस्कराया है
पक्षियों की चहचहाट कर रही दिन का स्वागत
सूर्य की रश्मियों ने धरा पर अपना डेरा जमाया है
चंचल हवा के झोंके दे रहे पेड़ों को मीठी झप्पी
प्रकृति का सारा आंगन रोशनी से नहाया है

-