आपसे प्यार है तो जिंदगी में बहार है
हमने छिपाया नहीं सदा किया इजहार है
आप है तो जिंदगी है खुशी का खजाना
दिल की हर धड़कन आपकी तलबगार है
दीप प्रेम का जलता रहे तो जीवन है खुशहाल
नजरो की इनायत के लिए दिल रहता बेकरार है
जीवन की हर राह पर आप रहे जो हमसफ़र
हर लम्हा जिंदगी का फिर हर समय गुलजार है
परिंदो की तरह उड़ना प्यार में हमने है सीखा
आप के साथ आसमां छूने को दिल तैयार है-
14 FEB 2020 AT 10:58