प्यार उनका बेशुमार है,
वो कहते नहीं, ना ही जताते हैं,
प्यार अक्सर अपना वो सब से छुपाते हैं।।
छोटी सी हो ख्वाइश तो प्यार से पुरा करते हैं,
और जब जिद़ पर हो तो सर झुका कर मान भी जातें हैं।।
माना गुस्सा करते हैं,
छोटी छोटी बातों पर जरूरत से थोड़ा,
ज्यादा भी चिल्लाते हैं।।
पर जब चोट लगती है मुझको,
सबसे पहला हाथ भी वही बढ़ाते है ।।
-
Attitude is mandatory..
Because
I'm daddy's Pri... read more
मां होना क्या है
ये मां होकर ही तो जाना है
बिना रुके, बिना थके
बस चलते ही जाना है
दिन- रात का फेर छोड़
संग तेरे हंसना रोना हैं
तेरी जिद्द के आगे
हंसते हंसते झुक जाना है
तेरी फ़िक्र मैं अक्सर
खुद को भुल जाना है
तेरी छोटी छोटी शरारतों पर
दिल खोल मुस्कुराना है
तेरे मासूम से चेहरे पर
खुलकर प्यार लुटाना है
मां का मां होना
आज मां होकर ही तो जाना है।।-
मां होना क्या है
ये मां होकर ही तो जाना है
बिना रुके, बिना थके
बस चलते ही जाना है
दिन- रात का फेर छोड़
संग तेरे हंसना रोना हैं
तेरी जिद्द के आगे
हंसते हंसते झुक जाना है
तेरी फ़िक्र मैं अक्सर
खुद को भुल जाना है
तेरी छोटी छोटी शरारतों पर
दिल खोल मुस्कुराना है
तेरे मासूम से चेहरे पर
खुलकर प्यार लुटाना है
मां का मां होना
आज मां होकर ही तो जाना है।।-
कुछ नया कुछ पुराना सा है,
ये वक्त बेहद सुहाना सा है।।
तेरा हाथ मेरे हाथों में हैं,
ये पल यहीं थम जाने को हैं।।
कोई सपना सच हो जाने को हैं,
ये दिल फिर से तेरा हो जाने को हैं।।
तुझे पाकर तो सारी दुनिया को पा लिया,
तेरा होकर फ़िर मज़ा खुद को खो जाने में हैं।।-
Some memories are made for us... & Some made for the world to remember us.
-
I needed no one when I came close to u,
You're like my best friend with whom I can share each & every little thing,
You're like my well-wishers who always guide me for the best,
You're like my crime partner with whom I can plan all my pranks,
You're my best companion who is always there for me.-
साथ हस्ती और साथ रोती है,
तुम्हारी ख़ामोशी की वज़ह भी वो जान लेती है,
नज़रें चुरा कर जो तुम आंसू छुपाते हो,
वो चुपके से तुम्हारे सारे गम पड़ लेती है।।
तुम्हारा गुस्सा तुम्हारी जिद्दी,
बिना शिकायत सहती है,
छोटी से छोटी हो या बड़ी से बड़ी,
हर ख्वाहिश वो पूरी करती है।।
वो मांगती भी नह कुछ बदले में,
उसके लिए एक मुस्कान तुम्हारी काफी है,
तुम लाख करो झगड़े उससे,
वो फिर भी तुम्हारी खुशी से ही खुश होती है।।
-
Love
Love is most happiest emotion n might be the most dengerous Enemy for u.-
एहसास
हां अभी एक एहसास हैं तु,
लेकिन बेहद खास है तु,
तेरी ख़ामोशी से डरती हूं,
क्योंकि अभी भी एक ख्वाब है तु।।-