𝕽𝖆𝖏𝖓𝖎 शर्मा🦋   (𝕽𝖆𝖏𝖓𝖎 शर्मा🦋)
144 Followers · 29 Following

read more
Joined 30 June 2020


read more
Joined 30 June 2020

जो गूँगा भी बोले तो
बहरे को सुनाई दे जाए ।

-



ज़रूरतें पूरी होते ही लोगों को हमारी
सिर्फ़ कमियाँ नज़र आने लगती हैं ।।

-



झूठी मुस्कान माहिर है,
बहुत सारे सच छिपाने में ।

-



वक्त आने दो,
सब बदल जाएंगे ।

-



सारी अच्छाईयां ख़राब हो गई,
मेरी एक बात बुरी लगते ही ।

-



ना जाने कब-से दिल में दबाए बैठे हैं,
कभी फ़ुर्सत में आना, इत्मीनान से सब सुनाएंगे तुम्हें ।

-



सबने बस हँसता चेहरा देखा...
वो इकलौता शख़्स था
जिसने मेरी आँखों में छुपी उदासी देखी ।

-



कितना अंजान बन गया वो कोई अपना ही जानबूझ कर,
सब जानते हुए भी हमारे आंसुओं की वज़ह पूछने लगा ।

-



सुना था वक्त के साथ हर ज़ख़्म भर जाता है,
फ़िर ना जाने क्यों ये गुज़रता वक्त हर ज़ख़्म ताज़ा कर रहा ।

-



बरसों इंतज़ार किया था उस शख़्स का हमने,
उसे जाने के लिए बस एक बहाना काफ़ी था ।

-


Fetching 𝕽𝖆𝖏𝖓𝖎 शर्मा🦋 Quotes