ye jo halki halki muskan si chare pr chayi h ..iski wajah khi tm to nhi..
ye jo sukoon si tanhai h ...iski wajah khi tm to nhi...
ye jo ankho m nyi chamk si aai h ...iski wajh khi tm to nhi..
ye jo aasma k badlo m teri parchai h ...iski wajah khi tm to nhi..
ye jo meri sari khushiya...tujhme hi samai h... iski wajh khi tm to nhi...
Haa tm hi ho iski wajh ...ye baat mujhe ab samajh m aai h ..
Ab tere saath hi ho meri zindagi ki har safar ...yhi har baar maine iswar se manai h..-
ये शौख किसी और के लिए रखा हूं
आप आये इस साल
बहुत खुसिया भी मिला इस साल
बस यही दुआ है रब से
की हर साल हो आप के साथ
-
दुनिया क्या है?
इक जंगल है
और तुम क्या हो?
पेड़ समझ लो
और वो क्या है?
इक राही है
क्या सोचा है?
उस से मुहब्बत
क्या करते हो?
उस से मुहब्बत
मतलब पेशा?
उस से मुहब्बत
इस के अलावा?
उस से मुहब्बत
उससे मुहब्बत........
-
तेरे होने से आती है खुशबू सुकून की
तेरे बगैर
ना धुप है और ना कही छाँव
मेरे तमाम तकलीफों का वो इकलौता इलाज़ हो तुम
तेरे बगैर
उजड़ी हुई मंजर और तकलीफो मे जकड़ा पाव
-
तुमने जब अपनी हथली को मेरी हथली मे दी थी
ऐसा लगा सारी दुनिया की खुशी मुझे मे पिरोइ थी।
मै हुस्न देखता रहा
तुम शर्मा कर जब नज़र झुकाई थी
ऐसा लगा चाँद तुम्हारी परछाई थी।
जब जुल्फो को तुमने
अपने हाथो से सवारा थी ।
ऐसा लगा ।
घंघोर बादल से सूरज का लालिमा निकल आई थी।
जब तुम ने अपने हाथो से मुझे खिलाई थी
ऐसा लगा मानो दुनिया का सारा व्यंजनों का
स्वाद भी उस के सामने फीकी नज़र आई थी।
-
उसे जाना था बहुत आगे
कुछ खो कर कुछ छोड़ कर।
जैसे झाड़ना पड़ता है
उड़ान से पहले बाज को बेकर परे।
-
मंजिल तो मिलेगी
राहो मे भटक कर ही सही।
मुक़ाम तो उसे नही मिला
जो घर से निकला ही नही।
-
हाथ खाली है तो क्या हुआ
लकीरे अभी बाकी है न
मिल न सका जमी पे कुछ तो
आसमा अभी बाकी है न
किस्मत मे नही तो क्या हुआ
मेहनत तो मेरा जागीर है न
पंख नही तो क्या हुआ
हौसला अभी बाकी है न
-