तुम्हारी खूबसूरती तुम्हारी स्माइल से है
जो करती हर दम हमको घायल सी है
मन करता है बैठा लें तुमको इस दिल के अंदर
बस बात तुम्हारी हां की है।-
एक सरल मार्ग तो दूसरा कठिन मार्ग
सरल मार्ग जो सदा ल... read more
माना कि दूर दूर तक मेरा नामोनिशान न होगा...
पर तेरे दिल की धड़कनों में आज भी और कल भी मेरा ही नाम होगा।-
इस दिल की हालत भी गुलाब के फूल की तरह हो गई है...
जिसको भी पसन्द आता है वो तोड़के चला जाता है।-
यादें बनाने में वक्त नहीं लगता...
पर उन्हें भूलने में पूरी उम्र निकल जाती है।-
दुख।
दुख के बिना ज़िंदगी जीने का मजा कहां...।
जितना सुकून दुख में हैं उतना सुख कहां...।
दुख के सिवा हमारा सच्चा साथी कौन हैं यहां...।
दुख ही तो हैं जो ज़िंदगी जीना सिखाता है यहां...।
दुख के सिवा कोई दूसरा सच्चा साथी मिलेगा कहां...।-
इतनी ख़ूबसूरत ना दिखा करो कि हमें आपसे प्यार हो जाए। हम नहीं चाहते कि हमसे भूलकर भी ये खतः हो जाए।
-
आज भी याद है
तुम दूर ही सही मुझसे,
लेकिन साथ बिताए हुए हर पल
मुझे आज भी याद है।
वो तेरी सादगी, वो तेरी शरारतें, वो बच्चपना,
नज़रों में आज भी कैद है।
तुम्हारी वो हर बातें, हर मुलाकातें,
मेरे जहन में आज भी है।
तुम इन अल्फाजों को पढ़ तो नहीं सकती,
लेकिन मैं तेरे लिए ही लिखता हूं,
ये बात तुझे आज भी याद है।
मुम्किन नहीं है उन यादों से बाहर आना,
क्यूंकि ये वही यादें है जो मेरे साथ आज भी है।-
ज़िन्दगी मेरी, सपने मेरे, हार मेरी, जीत मेरी, मेहनत मेरी, जब सबकुछ मेरा।
फिर फालतू लोगों की बातों में आना नियत नहीं है मेरी।-
प्यार को तो तुम निभा नहीं पाए पर नफ़रत तो निभाओगे ना।
हंसता देख हमें फिर से गम देने तो आओगे ना।
हमारे साथ नफ़रत तो निभाओगे ना।
प्यार के हर वादा तो नहीं निभा पाए तुम।
पर उम्मीद है नफ़रत तो ज़रूर निभाओगे ना।-