कान्हा तेरी माया का भेद नहीं कोई पाया
मुसीबतें खड़ी करके उपचार करन तू आया
🌺राधे राधे🌺-
Rajkumari Shakya
(कृष्ण सहेली)
869 Followers · 9 Following
Own content
कुछ शब्द जो बयां करे
कुछ शब्द जो बयां करे
Joined 2 May 2019
17 JAN 2023 AT 20:29
17 JAN 2023 AT 20:25
माना कि रोज मिलना मुमकिन नहीं होता है
पर ख्वाबों में रोज दीदार तुम्हारा ही करते हैं
🌺राधे राधे🌺
-
17 JAN 2023 AT 20:21
खूबसूरत दिल से होना चाहिए
बात तो मीठी सब कर ही लेते हैं
🌺राधे राधे 🌺-
17 JAN 2023 AT 20:18
दस्तक दी है कृष्ण ने, तुम दरवाजा खोलो
बड़े प्यार से नमन करो, और राधे राधे बोलो
🌺राधे राधे 🌺-
10 JAN 2023 AT 11:19
आँखों में आंसू बेहिसाब है
सुकून इतना कि आँखें तेरी ही मोहताज़ है
🌺 राधे राधे 🌺-
10 JAN 2023 AT 11:17
बड़ो ही नटखट तू भयों, हे माखन के चोर
तेरी लीला देख कर, मेरे दिल में हे जाए शोर
🌺 राधे राधे 🌺-
9 JAN 2023 AT 12:00
कृष्ण बिन राधा अधूरी, राधा बिन कृष्णा आधा
राधे कृष्ण मिल जाएं तो, बने प्रेम का पक्का धागा
🌺 राधे राधे 🌺
-
7 JAN 2023 AT 17:00
कान्हा तुम छोटे मोटे कलाकार तो हो नहीं
वरना देखते ही देखते कौन दिल चुरा लेता है
🌺 राधे राधे 🌺
-
7 JAN 2023 AT 16:17
पायल तेरे नाम की कृष्णा, तेरे हाथों से पहनेंगी
जब बाजेंगी पायल छम-छम, बस कृष्णा कृष्णा कहवेंगी
🌺 राधे राधे 🌺
-